एजल, सात फरवरी (भाषा) मिजोरम में कोविड-19 के सोमवार को 658 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस के कुल सक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,85,885 हो गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से बीते 24 घंटे में किसी की जान नहीं गई और मृतकों की संख्या 623 पर स्थिर है।
अधिकारी ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर कल रविवार को 26.45 प्रतिशत थी जो आज बढ़ कर 30.50 प्रतिशत हो गई। नए मामलों का पता 2,157 नमूनों की जांच के दौरान चला।
एजल जिले में सर्वाधिक 360 नए मामले सामने आए। लुंगलेई जिले में 80 और मामित जिले में 70 मामलों का पता चला।
फिलहाल राज्य में 14,006 मरीजों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जबकि 1,71,256 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.13 फीसदी और मृत्यु दर 0.33 फीसदी है।
मिजोरम में अब तक 17.14 लाख नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच हो चुकी है।
राज्य के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ लालमुआंवमा जोंगते ने बताया कि शनिवार तक 7.97 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 6.17 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
भाषा
मनीषा शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.