scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशपंजाब के 65 वर्षीय किसान ने सिंघु बॉर्डर के पास 'आत्महत्या का प्रयास' किया, रोहतक के PGIMS में भर्ती

पंजाब के 65 वर्षीय किसान ने सिंघु बॉर्डर के पास ‘आत्महत्या का प्रयास’ किया, रोहतक के PGIMS में भर्ती

आत्महत्या की कोशिश से पहले किसान ने एक पत्र भी छोड़ा जिसका पुलिस सत्यापन कर रही है.

Text Size:

चंडीगढ़: केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब के 65 वर्षीय एक किसान ने सोमवार को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास कथित रूप से किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पंजाब के तरण तारण के रहने वाले निरंजन सिंह को रोहतक के पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है.

आत्महत्या की कोशिश से पहले किसान ने एक पत्र भी छोड़ा जिसका पुलिस सत्यापन कर रही है.

आत्महत्या के प्रयास की वजह के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, ‘हम उनका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं.’

इससे पहले पिछले सप्ताह ही सिंघु सीमा के पास सिख उपदेशक संत राम सिंह ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी.

केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान करीब चार सप्ताह से सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली की अनेक सीमाओं पर डेरा डाले हैं.


यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर बंगाल में ममता के गढ़ में आई दरार को क्यों नहीं भर सकते


 

share & View comments