नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,028 नए मामले सामने आए और महामारी से 31 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 10.55 प्रतिशत दर्ज की गई। बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में 9,127 लोग स्वस्थ हो गए और अस्पतालों में 15 प्रतिशत से कम कोविड बिस्तर भरे हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में, जनवरी में अब तक कोविड से 574 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों का कहना है कि मृतकों में अधिकांश ऐसे लोग थे, जो पहले से किसी रोग से पीड़ित थे।
भाषा यश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.