scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशशाम छह बजे के मुख्य समाचार

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) शनिवार को शाम छह बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि17 न्यायालय हिजाब याचिका

हिजाब विवाद : उच्चतम न्यायालय में समान पोशाक संहिता के लिए जनहित याचिका दायर

नयी दिल्ली, कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच उच्चतम न्यायालय में शनिवार को एक जनहित याचिका दायर की गयी जिसमें समानता और भाईचारे को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय अखंडता के वास्ते पंजीकृत शिक्षण संस्थानों में कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के लिए समान पोशाक संहिता लागू करने का केंद्र सरकार, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश देने का आग्रह किया गया है।

चुनाव17 चुनाव उप्र मोदी

गुजरात की ही तरह था उत्तर प्रदेश का हाल, भाजपा ने रोके दंगे : मोदी

कन्नौज (उत्तर प्रदेश), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की तुलना गुजरात से करते हुए कहा कि एक समय गुजरात में भी दंगे हुआ करते थे मगर भाजपा के सत्ता में आने पर गुजरात की ही तरह उत्तर प्रदेश में भी फसाद की घटनाएं बंद हो गयीं।

प्रादे33 मप्र ट्रेन बलात्कार

मप्र : बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में वेंडर ने महिला से बलात्कार किया

भोपाल, मध्य प्रदेश में शुक्रवार रात को इटारसी रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन की पैंट्री कार में एक वेंडर द्वारा 21 वर्षीय महिला यात्री के साथ कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है।

चुनाव13 चुनाव उप्र सुरेंद्र सिंह

मोदी को राम का अवतार बताने वाले विधायक अब भाजपा के ही खिलाफ हुए मुखर

बलिया (उत्तर प्रदेश), कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अवतार बताने और भाजपा का विरोध करने वालों को पाकिस्तान भेजने की बात करने वाले चर्चित विधायक सुरेंद्र सिंह अब टिकट कटने के बाद दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ते हुए भाजपा के ही खिलाफ मुखर हैं।

दि19 एनजीटी डीजल वाहन प्रतिबंध

एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल वाहन के इस्तेमाल की छूट देने संबंधी याचिका खारिज की

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली-एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर लगी पाबंदी से छूट देने का अनुरोध करने वाली उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें याचिकाकर्ता की दिव्यांगता को आधार बताया गया था।

वि25 ऑस्ट्रेलिया जयशंकर क्रिकेट

क्वाड के सकारात्मक योगदान पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए : जयशंकर

मेलबर्न (आस्ट्रेलिया), विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि क्वाड के सकारात्मक योगदान पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए। जयशंकर ने कहा कि जब उन्होंने और चार देशों के समूह के उनके समकक्षों ने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का दौरा किया तो ‘‘बड़ी प्रगति’’ हुई।

खेल44 खेल आईपीएल लीड ईशान

आईपीएल नीलामी में युवराज के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने ईशान किशन

बेंगलुरू, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्हें मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रूपये में फिर खरीदा ।

प्रादे44 कर्नाटक हिजाब विधायक खतरा

हिजाब विवाद के कारण मुझे धमकी भरे फोन किए जा रहे है: भाजपा विधायक ने कहा

मेंगलुरु (कर्नाटक) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उडुपी से विधायक के रघुपति भट ने कहा कि हिजाब मामले के एक बड़े विवाद में बदल जाने के बाद उन्हें अज्ञात लोग फोन करके धमकी दे रहे हैं।

प्रादे46 ओवैसी हमला हथियार आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार

ओवैसी के काफिले पर हमला मामलाः पुलिस ने हमलावरों को पिस्तौल बेचने वाला गिरफ्तार किया

हापुड़ (उप्र), उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के आरोपियों को पिस्तौल बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अर्थ13 राहुल बजाज लीड निधन

जानेमाने उद्योगपति राहुल बजाज का निधन

मुंबई, बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बजाज को पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे उनका निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि रविवार को की जाएगी।

द कन्वरसेशन की खबरें

वि19 वैलेंटाइन डे खरीदारी

वैलेंटाइन डे : रोमांस के लिए खरीदारी करने का दबाव

लंदन, कुछ प्रेमी युगलों के लिए वैलेंटाइन डे संकट का समय होता है। शोध से पता चला है कि रोमांटिक संबंधों के साल के किसी अन्य समय की तुलना में 14 फरवरी को या उसके आसपास खत्म होने की संभावना अधिक होती है।

वि16 वायरस पुनः संक्रमण जांच

पुनः संक्रमित होने के 30 दिन बाद ज्यादातर लोगों को कोविड जांच करवाने की जरूरत क्यों पड़ती है?

पर्थ, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से लोगों के संक्रमित होने के साथ ही, उन लोगों के भी पुनः संक्रमित होने का खतरा है जो पहले कोविड से पीड़ित हो चुके हैं। यदि संक्रमण मुक्त होने के 30 दिन के भीतर आप पुनः संक्रमित होते हैं तो आपको दोबारा कोविड जांच करवाने या पृथक-वास में जाने की जरूरत नहीं है। कुछ देशों में आपको 90 दिन तक दोबारा जांच करवाने की जरूरत नहीं है जब तक कि आपके भीतर संक्रमण के कोई नए लक्षण नहीं हों।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments