scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशहैदराबाद के मल्टीकॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में आग लगने से 6 की मौत, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया घटना स्थल का दौरा

हैदराबाद के मल्टीकॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में आग लगने से 6 की मौत, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया घटना स्थल का दौरा

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि इमारत से अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला गया है. उन्होंने बताया कि 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि, सोमवार को तेलंगाना के हैदराबाद के नामपल्ली में एक चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर एक रासायनिक गोदाम में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि आग इमारत के गोडाउन में लगी जहां रसायनों से भरे कुछ ड्रम रखे थे.

वहीं सोमवार को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने घटना स्थल का दौरा किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि, “पटाखों के कारण ये हादसा हुआ है. हैदराबाद शहर में पिछले 2-3 सालों में खासकर मेरे संसदीय क्षेत्र में कई हादसे हुए हैं. इस तरह के हादसे वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्रों में अवैध गोदाम होने की वजह से बार-बार हो रहे हैं. सरकार हादसे के समय कहती है कि हैदराबाद में कोई अवैध गोदाम नहीं रहने दिया जाएगा लेकिन हादसे के बाद स्थित वैसी ही बनी रहती है.”

उन्होंने आगे कहा, “इस चुनाव में KCR और उनके बेटे बुरी तरह से हारेंगे. तेलंगाना में स्थिति को देखते हुए आज कोई ठीक तरह से सरकार चला सकता है तो वो भाजपा है. BRS हो या कांग्रेस हो, इनके आने पर तेलंगाना में आर्थिक संकट आ जाएगा. अगर ये दो पार्टियां आती हैं तो तेलंगाना में 1 तारीख को वेतन तक नहीं मिल पाएगा.

वहीं गोदाम में लगी भीषण आग के बीच एक बच्चे और महिला को साहसपूर्वक बचाया गया.

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि इमारत से अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला गया है. उन्होंने बताया कि 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई.

अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर कहा कि संभवत: उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई होगी.

पुलिस ने बताया कि दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.


यह भी पढ़ें: दिवाली की रात सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जमकर उड़ी धज्जियां, दिल्ली में खूब हुई आतिशबाजी


 

share & View comments