जमशेदपुर, चार मई (भाषा) झारखंड के जमशेदपुर शहर में रविवार सुबह 55 वर्षीय एक व्यक्ति की उसकी एसयूवी में आग लगने से जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब निर्माण सामग्री का कारोबार करने वाले सुनील अग्रवाल कदमा स्थित अपने घर से मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि एसयूवी क्रेटा में एक रसोई गैस सिलेंडर और सिगरेट के टुकड़े मिले।
पुलिस ने बताया कि जला हुआ शव चालक की सीट पर पाया गया।
उसने बताया कि घटना का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि आग लगने से एसयूवी जलकर खाक हो गई।
उसने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.