scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशताडोबा रिजर्व में सर्वेक्षण के दौरान 5,000 से अधिक जानवरों में से 55 बाघ देखे गए

ताडोबा रिजर्व में सर्वेक्षण के दौरान 5,000 से अधिक जानवरों में से 55 बाघ देखे गए

Text Size:

नागपुर, 26 मई (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (टीएटीआर) में किए गए ‘वॉटरहोल पशु सर्वेक्षण’ में 55 बाघों सहित कुल 5,069 जंगली जानवर देखे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

टीएटीआर ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा कि ‘निसर्गानुभव-2024’ का आयोजन 23 और 24 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर किया गया था।

इस अभ्यास में वन विभाग के कर्मचारियों के अलावा 160 प्रकृति-प्रेमियों ने भाग लिया।

कोर और बफर जोन में 55 बाघ,17 तेंदुए, 86 जंगली कुत्ते, 65 जंगली भालू, 1,458 हिरण, 488 सांभर आदि पाए गए।

इसमें कहा गया कि बफर क्षेत्रों में कम से कम 26 बाघ और आठ तेंदुए देखे गए, जबकि मुख्य क्षेत्रों में 29 बाघ और नौ तेंदुए देखे गए।

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments