scorecardresearch
Friday, 1 August, 2025
होमदेशकर्नाटक ‘गृह ज्योति’ योजना के लिए पहले दिन 55 हजार पंजीकरण

कर्नाटक ‘गृह ज्योति’ योजना के लिए पहले दिन 55 हजार पंजीकरण

Text Size:

बेंगलुरू, 18 जून (भाषा) कर्नाटक में सभी आवासीय घरों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया कराने वाली ‘गृह ज्योति’ योजना के लिए पंजीकरण के पहले दिन रविवार को शाम छह बजे तक 55,000 पंजीकरण हुए। राज्य के बिजली विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बिजली विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक ‘गृह ज्योति’ योजना राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की पांच चुनावी गारंटी में से एक है। पंजीकरण कराने के लिए सेवा सिंधु सरकारी पोर्टल पर एक विशेष पेज बनाया गया है।

बिजली विभाग ने कहा, ‘‘ ई-गवर्नेंस विभाग ने पंजीकरण प्रक्रिया को बहुत सरल बना दिया है। उपभोक्ताओं को बिजली बिल की ग्राहक आईडी, अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।’’

बिजली विभाग ने कहा कि राज्य भर में ‘कर्नाटक वन’, ‘ग्राम वन’ और ‘बेंगलुरु वन’ केंद्रों पर एक साथ पंजीकरण शुरू हुआ। इसमें कहा गया है कि योजना के लिए पंजीकरण कराने के लिए उपभोक्ताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

भाषा रवि कांत धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments