तिरूपति (आंध्र प्रदेश), 20 जनवरी (भाषा) रेनीगुंटा में 50 वर्षीय एक महिला ने अपने 53 वर्षीय पति का कथित तौर पर सिर काट दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
अधिकारी ने कहा कि दंपति का 20 वर्षीय बेटा कथित तौर पर विक्षिप्त है।
रेनीगुंटा थाना की निरीक्षक अंजु यादव ने ‘पीटीआई’ को बताया कि महिला ने आज सुबह घर में पति को सब्जी काटने वाले चाकू से मारा और फिर उसका सिर काट दिया। इसके बाद उसने थाने में आकर अपराध की जानकारी दी।
यादव ने कहा कि पुलिसकर्मी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो कटे हुए सिर को खून से सना पाया। अधिकारी ने कहा कि महिला गृहिणी है जबकि व्यक्ति यहां प्लास्टिक बॉक्स निर्माण इकाई का संचालन करता था।
भाषा नीरज नीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.