scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशपुलिस मुठभेड़ में घायल गो-तस्कर के कब्जे से 50 गोवंश बरामद

पुलिस मुठभेड़ में घायल गो-तस्कर के कब्जे से 50 गोवंश बरामद

Text Size:

मिर्जापुर (उप्र), 11 अप्रैल (भाषा) जिले के थाना अहरौरा की पुलिस टीम ने शुक्रवार को मुठभेड़ में एक गो-तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 50 गोवंश, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया।

अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि थाना अहरौरा की पुलिस टीम ने शुक्रवार को ग्राम फरहदा में कालकालियां नदी के किनारे मुठभेड़ में गो-तस्कर मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है।

उन्होंने बताया कि वसीम को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेजा गया है और उसकी स्थिति सामान्य है। मौके से वसीम के कब्जे से 50 गोवंश (गाय एवं बछड़ा) और मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, दो खोखे और एक गोली बरामद की गई है।

वसीम के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस आगे की जांच कर रही है।

भाषा सं राजेंद्र मनीषा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments