scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशझारखंड के चतरा में मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए, 25-25 लाख का था इनाम

झारखंड के चतरा में मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए, 25-25 लाख का था इनाम

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाकर इन खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की.

Text Size:

चतरा (झारखंड) : झारखंड के चतरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है.

मारे गए पांच नक्सलियों में से दो पर 25-25 लाख का इनाम था, जबकि दो अन्य पर 5-5 लाख का इनाम था. झारखंड पुलिस ने कहा कि ‘चतरा में मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं, इनमें से दो पर 25-25 लाख का इनाम था जबकि दो अन्य पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने इनसे दो एके-47 बरामद किए हैं.’

अभियान अभी जारी है. मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.

इससे पहले रविवार को पुलिस और डीआरजी की जॉइंट टीम ने छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित कांकेर जिले से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान समुंद उर्फ सुमन सिंह अंचला (42), संजय कुमार उसेंदी (27) और परसराम धांगुल (55) के रूप में हुई है.

अनंतगढ़ के एडिश्ननल सुपरिंटेंडेट ऑफ पुलिस (एसीपी) कोहमैन सिन्हा ने कहा, ‘नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर संयुक्त टीम बनाकर कोयलिबेदा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगल क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया और तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफल रहे.’

एएसपी सिन्हा ने कहा, ‘गिरफ्तार किए गए ये नक्सली कथित तौर पर निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आग लगाने और कई लोगों पर पुलिस का खुफिया बताकर उनका उत्पीड़न करने समेत घटनाओं में शामिल रहे हैं.’


यह भी पढ़ें : ‘रिफ्यूजी अपने बच्चों का नाम मेरे नाम पर रख रहे’; तस्मीदा जौहर बनीं भारत की पहली रोहिंग्या ग्रेजुएट


 

share & View comments