scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में आग से 5 लोगों की मौत, 4 को बचाया गया

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में आग से 5 लोगों की मौत, 4 को बचाया गया

अग्निशमन अधिकारी के अनुसार पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) की उस इमारत से पांच जले हुए शव बरामद किये गये, जहां दोपहर में आग लगी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की आज यानि बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 2:45 पर जिस बिल्डिंग में आग लगी थी वहां से 5 शव बरामद किए गए हैं और 4 लोग को बचाया गया है.

अग्निशमन अधिकारी के अनुसार पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) की उस इमारत से पांच जले हुए शव बरामद किये गये, जहां दोपहर में आग लगी थी.

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट किया है कि अभी हमें दुखद जानकारी मिली है. घटना की जांच में पता चला है कि दुर्भाग्यवश कुछ जानें चली गई हैं. मृतकों के परिजनों को हम गहरी श्रद्धांजिल देते हैं.

पुणे मेयर मुरलीधर मोहोल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी प्लांट में आग लगने की घटना पर कहा कि यहां पहले 4 लोगों के फंसे होने की आशंका थी, उन्हें सुरक्षित निकाला गया. परन्तु बाद में पता चला कि जो फ्लोर पूरी तरह से जलकर राख हो गया उसमें 5 लोगों के शव को निकाला गया है.

इससे पहले अमिताभ गुप्ता, पुणे पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आग बुझ जाने के बाद पुलिस की जांच शुरू हो जाएगी. हम हर पहलू की जांच करेंगे. इस इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था.

उन्होंने बताया कि उन्हें 2:45 बजे सीरम इंस्टीट्यूट की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली है. पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची. सभी लोगों को निकाल लिया गया है. इस इमारत में वैक्सीन का प्लांट या भंडारण नहीं किया जा रहा था.

share & View comments