scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशMP के शहडोल में 15 साल की लड़की के साथ गैंग रेप करने के आरोप में 5 गिरफ्तार, ट्यूशन से लौट रही थी पीड़िता

MP के शहडोल में 15 साल की लड़की के साथ गैंग रेप करने के आरोप में 5 गिरफ्तार, ट्यूशन से लौट रही थी पीड़िता

मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने कथित तौर पर उसके पुरुष मित्र को बंधक बना लिया और बारी-बारी से उसका बलात्कार किया. पुलिस का कहना है कि उनमें से दो पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड वाले आदतन अपराधी हैं.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार शाम 15 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

लड़की अपने एक पुरुष दोस्त (Male Friend) के साथ ट्यूशन क्लास से वापस आ रही थी और दोनों पास के जंगली इलाके में चले गए थे, तभी 20 से 40 साल की उम्र के आरोपी ने उन्हें रोक लिया. वे दोनों को जबरन कल्याणपुरा गांव के पास एक सुनसान जगह पर ले गए. कोतवाली पुलिस स्टेशन, जहां मामला दर्ज किया गया है, के अधिकारियों ने कहा कि हमलावरों में से एक ने लड़के को बंदी बना लिया, जबकि अन्य लड़की को घने जंगल में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया.

House of the accused being demolished | Iram Siddiqui
आरोपियों का घर तोड़ा जा रहा है | इरम सिद्दीकी

हमले के बाद, पुरुषों ने लड़की और लड़के का पांच सेकंड का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, और उन्हें धमकी दी कि अगर उनमें से किसी ने भी घटना की रिपोर्ट की तो वे वीडियो जारी कर देंगे.

दिप्रिंट से बात करते हुए, कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि घटना के बाद, लड़की अपनी स्कूटी चलाकर लगभग 2 किमी दूर रहने वाले एक रिश्तेदार के घर गई और उन्हें घटना की जानकारी दी.

मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद एक टीम उसके घर पहुंची जहां उसका बयान दर्ज किया गया और लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया.

भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 376 (2) (एम) (महिला के जीवन को खतरे में डालकर बलात्कार करना), और 376 (डी) (ए) (सामूहिक बलात्कार) के साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की धारा 5-G और 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शहडोल जिले के पुलिस अधीक्षक प्रतीक कुमार ने कहा, ”हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि आरोपी कौन हो सकते हैं क्योंकि लड़की उन्हें नहीं जानती थी. इलाके के सभी अपराधियों को घेर लिया गया, तब हमें पता चला कि पांच लोग लापता हैं. उनका पता लगाने के लिए एक टीम लगाई गई और आखिरकार उन्हें उमरिया जिले के पास पकड़ लिया गया.

पुलिस ने मंगलवार को मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान लल्लू गुप्ता (37), साहिल कुरेशी (22), कैलाश पनिका (29), शमीम अकरम (18) और अफसल अंसारी (28) के रूप में हुई है.

तिवारी ने कहा, “जांच जारी है. लल्लू और कैलाश आदतन अपराधी हैं, जिनका चोरी, लूट और हत्या के प्रयास का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है.”

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः ‘पुराना आदमी है, और सयाना भी’ — छिंदवाड़ा में चमक रहा है कमलनाथ का सितारा


 

share & View comments