scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर में 5.7 तीव्रता का भूकंप

जम्मू-कश्मीर में 5.7 तीव्रता का भूकंप

Text Size:

श्रीनगर, पांच फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 5.7 तीव्रता का भूंकप आया।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की और भूकंप के बाद के हालात का जायजा लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने सिन्हा से बातचीत कर केंद्र-शासित प्रदेश के लोगों के कुशलक्षेम की जानकारी ली।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप 36.34 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.05 डिग्री पूर्वी देशांतर में 181 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

भाषा

सिम्मी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments