scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में 18 महीने बाद 4G इंटरनेट सेवा बहाल की जा रही है: रोहित कंसल

जम्मू-कश्मीर में 18 महीने बाद 4G इंटरनेट सेवा बहाल की जा रही है: रोहित कंसल

पिछले साल अगस्त में दो जिलों में कश्मीर क्षेत्र में गांदेरबल और जम्मू क्षेत्र में उधमपुर में उच्च गति की मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी थी.

Text Size:

जम्मू: जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर अगस्त 2019 में इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के ठीक 18 महीने बाद समूचे जम्मू कश्मीर में उच्च गति की मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की जा रही है.

जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘समूचे जम्मू कश्मीर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की जा रही है.’

सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार मध्य रात्रि से यह सेवा बहाल हो जाने की संभावना है.

पिछले साल अगस्त में दो जिलों में कश्मीर क्षेत्र में गांदेरबल और जम्मू क्षेत्र में उधमपुर में उच्च गति की मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी थी.

सरकार ने पांच अगस्त 2019 को इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी जब जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर, और लद्दाख में बांट दिया गया था.

वर्ष 2020 की शुरुआत में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल की गयी थी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली के अंदर किसानों का चक्का जाम नहीं, पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी की


 

share & View comments