scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के मराठवाड़ा में साल के पहले 6 महीनों में 483 किसानों ने आत्महत्या की: रिपोर्ट

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में साल के पहले 6 महीनों में 483 किसानों ने आत्महत्या की: रिपोर्ट

राजस्व विभाग के औरंगाबाद संभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीड जिले में 128, उस्मानाबाद में 90 और नांदेड़ में 89 किसानों ने आत्महत्या की. जून में किसानों की आत्महत्या के 92 मामले सामने आए, जिनमें बीड में 30 और नांदेड़ में 24 किसानों की आत्महत्या के मामले भी शामिल हैं.

Text Size:

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में इस साल के पहले छह महीनों में कुल 483 किसानों ने आत्महत्या की, जिनमें सर्वाधिक 92 मामले जून महीने के हैं. राज्य के राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि जनवरी में 62, फरवरी में 74, मार्च में 78, अप्रैल में 89, मई में 88 और जून में 92 किसानों ने आत्महत्या की.

राजस्व विभाग के औरंगाबाद संभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीड जिले में 128, उस्मानाबाद में 90 और नांदेड़ में 89 किसानों ने आत्महत्या की. जून में किसानों की आत्महत्या के 92 मामले सामने आए, जिनमें बीड में 30 और नांदेड़ में 24 किसानों की आत्महत्या के मामले भी शामिल हैं.

अधिकारी ने कहा, “483 मामलों में से 304 को अनुग्रह राशि के लिए पात्र पाया गया, 112 मामलों की जांच जारी है, जबकि 67 को अनुग्रह राशि के अपात्र पाया गया . अब तक केवल 10 परिवारों को अनुग्रह राशि मिली है, जिसमें 30,000 रुपये की नकद सहायता और 70,000 रुपये की सावधि जमा शामिल है.”

बीड, राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे का गृह जिला है, जिन्होंने दो जुलाई को मंत्री पद की शपथ ली थी.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: नई किताब का दावा- ‘SC की नियुक्तियों में धार्मिक आधार पर तो संतुलन है पर लैंगिक और जातिगत आधार पर हीं’


share & View comments