scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदोपहर 1 बजे तक बंगाल में 54.90 और असम में 45.20% मतदान, कोविड नियमों का हो रहा सख्ती से पालन

दोपहर 1 बजे तक बंगाल में 54.90 और असम में 45.20% मतदान, कोविड नियमों का हो रहा सख्ती से पालन

मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई. मतदाता और निर्वाचन अधिकारी कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन कर रहे हैं.

Text Size:

मिदनापुर/कोलकाता/कांठी/गुवाहाटीः पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले चरण में पश्चिम बंगाल में 30 सीटों पर मतदान के दौरान अपराह्न एक बजे तक 73.80 लाख में से 54.90 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया जबकि असम में पहले चरण के मतदान के दौरान 47 विधानसभा सीटों पर अपराह्न एक बजे तक 81.09 लाख में से 45.20 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी दर्ज की गईं. लेकिन कुल मिलाकर माहौल शांतिपूर्ण ही रहा. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच 30 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से ज्यादातर सीटें कभी नक्सल प्रभावित इलाका रहे जंगल महल में हैं.

पुरुलिया में सभी नौ सीटों, बांकुड़ा में चार, झाड़ग्राम में चार, पश्चिमी मेदिनीपुर में छह सीटों और पूर्व मेदिनीपुर में सात सीटों पर कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतदान कराया जा रहा है.

पूर्व मेदिनीपुर में सर्वाधिक 38.89 प्रतिशत, इसके बाद झाड़ग्राम में 37.07 प्रतिशत और बांकुड़ा में 36.38 प्रतिशत मतदान हुआ. पश्चिम मेदिनीपुर में 35.50 प्रतिशत और पुरुलिया में 33.58 प्रतशित मतदान हुआ.

पूर्व मेदिनीपुर के कांठी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं ने ईवीएम मशीनों में खराबी आने पर एक मतदान केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने माजना में मतदान केंद्र के बाहर सड़क बाधित की और आरोप लगाया कि वीवीपीएटी पर्चे में दिख रहा है कि उन्होंने जिस पार्टी के लिए मतदान किया है, उसके बजाए मत किसी अन्य पार्टी को पड़ा है.

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हालात को नियंत्रण में करने के लिए घटनास्थल पर केंद्रीय बलों का एक दल तैनात किया गया है.

असम में राज्य में पहले चरण के मतदान में कोविड-19 संबंधी नियमों के सख्ती से पालन पर जोर दिया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक मतदान शांतिपूर्ण है और ईवीएम में गड़बड़ी की कुछ शिकायतें आई हैं.

मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई. मतदाता और निर्वाचन अधिकारी कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन कर रहे हैं.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सुबह 11 बजे साहित्य सभा भवन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ में उनके गृह नगर का आदर्श मतदान केंद्र है. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा, ‘भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी फिर से जीतेंगे और असम की सत्ता में बरकरार रहेंगे. लोगों ने पिछले पांच साल में हमारे प्रदर्शन को देखा है.’

इसके बाद मुख्यमंत्री अपनी सीट मजुली के लिए रवाना हो गए जहां मतदान चल रहा है.

अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और मतदान के समय को कोविड प्रोटोकॉल की वजह से एक घंटे के लिए बढ़ा दिया गया.

इस चरण में मुख्यमंत्री सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्रनाथ गोस्वामी, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा समेत कई मंत्रियों और नेताओं की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा.

कई मतदान केंद्रों पर पहले मतदाता का स्वागत पौधा और ‘गमोसा’ (असम का पारपंरिक गम्छा) देकर दिया गया. महिला अधिकारी 479 मतदान केंद्रों पर विशिष्ट रूप से मतदान कार्य संपन्न करा रही हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 23 महिलाओं सहित कुल 264 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पहले चरण में सुरक्षा बलों की कुल 300 कंपनियों को तैनात किया गया है, जिसमें लोग ऊपरी असम और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तटीय 12 जिलों में 11,537 मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः यह सिर्फ बंगाल का चुनाव नहीं है, ममता की जीत सेक्युलर देश के लिए सही दिशा तय करेगीः TMC नेता


 

share & View comments