scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशफर्जी जॉब रैकेट में म्यांमार में फंसे 45 भारतीयों को निकाला गया: विदेश मंत्रालय

फर्जी जॉब रैकेट में म्यांमार में फंसे 45 भारतीयों को निकाला गया: विदेश मंत्रालय

बागची ने ट्वीट कर कहा कि 32 लोगों को निकाला जा चुका है और 13 को अभी निकाला गया है, जो कि आज तमिलनाडु पहुंचेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को बताया कि म्यांमार से 45 देशवासियों को निकाला गया जो वहां फर्जी जॉब रैकेट की वजह से फंसे हुए थे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह सूचना दी. उन्होंने कहा कि भारत लगातार म्यांमार में फर्जी जॉब रैकेट के मामलों पर नज़र बनाए हुए हैं.

बागची ने ट्वीट कर कहा कि 32 लोगों को निकाला जा चुका है और 13 को अभी निकाला गया है, जो कि आज तमिलनाडु पहुंचेंगे.

उन्होंने कहा कि कुछ और लोगों को उनके फर्जी नियोक्ता के चंगुल से निकाला गया है और वे सभी अभी म्यांमार प्रशासन की हिरासत में है. उनके वापस लाने की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.

बागची ने कहा कि कथित तौर पर जॉब रैकेट से जुड़े नियोक्ताओं के बारे में जानकारी साधा कर दी गई है ताकि राज्यों द्वारा उन पर कार्रवाई की जा सके.

प्रवक्ता ने लोगों को चेताया कि किसी भी तरह की नौकरी के झांसे में आने से पहले जांच कर लें.

सितंबर में भारतीय नागरिकों को जारी एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने आईटी कौशल प्राप्त युवाओं को फर्जी जॉब रैकेट को लेकर आगाह किया था.

बता दें कि फर्जी नौकरी के बहाने लगातार लोगों को सीमा पार म्यांमार ले जाया जाता है जहां उन्हें विषम परिस्थितियों में काम करने को मजबूर किया जाता है.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की घाटी में बस गिरने से 25 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख


 

share & View comments