scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशउत्तराखंड की घाटी में बस गिरने से 25 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख

उत्तराखंड की घाटी में बस गिरने से 25 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख

हरिद्वार के पुलिस प्रमुख स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि शादी में जा रहे लोगों से भरी बस पौड़ी गढ़वाल में दुर्घटना स्थल से लगभग 122 किलोमीटर दूर जिले के लालढांग से निकली थी.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड में शादी के मेहमानों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. पौड़ी गढ़वाल इलाके में दुर्घटनास्थल पर रात भर चले अभियान में करीब 21 यात्रियों को बचाया गया है. बस में लगभग 40 लोग से ज्यादा सवार थे.

पुलिस उप महानिरीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस और एसडीआरएफ ने रात में 21 लोगों को बचाया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, ‘धूमाकोट के बिरोखल इलाके में बीती रात हुई पौड़ी गढ़वाल बस दुर्घटना में 25 लोग मृत पाए गए. पुलिस और एसडीआरएफ ने रातों-रात 21 लोगों को बचाया, घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.’

पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा, ‘बस में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 40-42 लोग सवार थे. हम पौड़ी पुलिस और ग्रामीणों के लगातार संपर्क में हैं. अब तक 15-16 लोगों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल भेजा जा चुका है. अभी तक प्राप्त किसी भी मौत की कोई सूचना नहीं.’

उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पौड़ी के सिमडी गांव पहुंचे, जहां यह दर्दनाक बस दुर्घटना हुई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस दौरान सीएम धामी के साथ एमओएस डिफेंस अजय भट्ट भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि राज्य सरकार परिवारों के साथ खड़ी है और दुखद बस दुर्घटना की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली जा रही है.

सूचना मिलने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, ‘पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में बस के घाटी में गिरने पर कई लोगों के हताहत होने की दुर्घटना से दुखी हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’

पीएम मोदी ने भी हादसे में लोगों की जान जाने पर दुख जताया और कहा, ‘उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ बस हादसा हृदय विदारक है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिवारों के साथ हैं. मैं आशा करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं. जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. बचाव अभियान जारी है. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी.’

हरिद्वार के पुलिस प्रमुख स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि शादी की पार्टी पौड़ी गढ़वाल में दुर्घटना स्थल से लगभग 122 किलोमीटर दूर जिले के लालढांग से निकली थी.


यह भी पढ़ें: इस साल कोलकाता के दुर्गा पंडालों की थीम रही-ED की कार, वेटिकन सिटी और ‘स्टाररी नाइट’


share & View comments