कोलकाता, छह अगस्त (भाषा) कोलकाता से मंगलवार को ढाका जा रही बस से कुल 45 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा के पास पेट्रापोल में उतरना पड़ा, क्योंकि पड़ोसी देश में अशांति के बीच दोनों देशों के बीच बस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
नौकरी में आरक्षण को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश अनिश्चितता के भंवर में फंस गया है, जिसके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा।
पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के साथ तालमेल से भारत की ओर से बस सेवा संचालित करने वाली श्यामली परिवहन कंपनी के मालिक अबनी घोष ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘व्यवधान और कर्फ्यू के बीच, हम दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए जब तक संभव हो, सेवा संचालित करने का हर संभव प्रयास कर रहे थे। हमें उम्मीद थी कि आज से सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, जैसे ही हमारी एक बस ‘सौहार्द’ बनगांव के पेट्रापोल में सीमा बिंदु पर पहुंची, हमें बताया गया कि अंतर-देशीय बस सेवाएं अगली सूचना तक रोक दी गई हैं।’’
दोनों देशों के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय एसी वॉल्वो बस ‘सौहार्द’ में मंगलवार को 45 यात्री सवार थे। घोष ने बताया, ‘‘हम यहां से दो वॉल्वो बसें संचालित करते हैं, जबकि बांग्लादेश सड़क परिवहन निगम (बीआरटीसी) भी एक निजी ऑपरेटर के सहयोग से इसी तरह की बसें चलाता है…हमारी जानकारी के अनुसार बांग्लादेश से ढाका-कोलकाता बस सेवा भी आज से चालू नहीं है।’’
‘सौहार्द’ के सभी यात्री बांग्लादेशी नागरिक थे, जिनमें से अधिकतर इलाज के लिए कोलकाता आए थे। घोष ने कहा, ‘‘हमसे मध्य कोलकाता के होटलों और दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाकों में ठहरे बांग्लादेशियों ने कई सवाल पूछे हैं। हम जल्द से जल्द सेवाएं फिर से शुरू करना चाहते हैं।’’
संपर्क करने पर बांग्लादेश उप उच्चायोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक हमारे पास सेवाओं को बहाल करने के बारे में कोई अद्यतन सूचना नहीं है।’’
रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सभी ट्रेन सेवाएं भी अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दी गई हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार, मैत्री एक्सप्रेस, बंधन एक्सप्रेस और मिताली एक्सप्रेस ने इस वर्ष जुलाई के मध्य में अपनी अंतिम यात्राएं संचालित की थीं और बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण तब से इन्हें रद्द कर दिया गया है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.