scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशअसम में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नये मामले आए

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नये मामले आए

Text Size:

गुवाहाटी, 25 जून (भाषा) असम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आये हैं, जिससे राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 7,24,508 पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

अधिकारियों ने कहा कि तीन महीने से अधिक समय बाद, पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

बुलेटिन के अनुसार, पूर्वोत्तर के इस राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 217 उपचाराधीन मरीज़ हैं, जबकि 7,16,303 मरीज़ अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य में कामरूप (मेट्रो) जिले ने सबसे अधिक 32 मामलों की सूचना दी। इसके बाद कामरूप (ग्रामीण) में आठ, कोकराझार में दो और होजई में कोविड का एक मामला सामने आया।

एनएचएम ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 4,64,75,609 लोगों को कोरोना रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है।

भाषा फाल्गुनी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments