तिरुवनंतपुरम/अमरावती, 21 जनवरी (भाषा) केरल में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,668 नए मामले सामने आए और इसी दौरान आंध्र प्रदेश में संक्रमण की दर 30 प्रतिशत दर्ज की गई। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 41,668 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 55,29,566 हो गए।
राज्य में अभी कोविड के 2,23,548 मरीज उपचाराधीन हैं। केरल के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए राहत की बात यह है कि उपचाराधीन मरीजों में से केवल तीन प्रतिशत ही अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्रवार को केरल में महामारी से 106 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इनमें से 33 की मौत पिछले कुछ दिन में हुई थी और 73 को केंद्र और उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के आधार पर अपील प्राप्त होने के बाद, कोविड से हुई मौत दर्ज किया गया।
इस बीच आंध्र प्रदेश में संक्रमण की दैनिक दर 30 प्रतिशत दर्ज की गई और 13,212 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 64,136 हो गए। राज्य में महामारी से पांच और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 14,532 पर पहुंच गई।
भाषा यश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.