scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशओडिशा के एक स्कूल में मधुमक्खियों के हमले से 41 छात्र बीमार

ओडिशा के एक स्कूल में मधुमक्खियों के हमले से 41 छात्र बीमार

Text Size:

फुलबनी (ओडिशा), 16 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के कंधमाल जिले में एक सरकारी आवासीय स्कूल में मधुमक्खियों के हमले से 41 विद्यार्थी बीमार हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इनमें अधिकतर लड़कियां हैं।

दरिंगबाड़ी की प्रखंड विकास अधिकारी प्रीतिरंजन राठा ने बताया कि दरिंगबाड़ी प्रखंड के बड़ाबांका गांव स्थित आदिवासी कल्याण आवासीय विद्यालय में मंगलवार को यह घटना हुई थी।

खबरों के अनुसार, कक्षा के बाद छात्र स्कूल परिसर में नहा रहे थे तभी मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया।

स्कूल के प्रधानाध्यापक और स्थानीय सरपंच की सहायता से प्रभावित छात्रों को दरिंगबाड़ी स्थित सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में पहुंचाया गया।

अस्पताल के चिकित्सक डॉ. स्वागत सेनापति ने कहा, ‘‘सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, हालांकि इनमें से चार लड़कियों का इलाज जारी है क्योंकि उनकी हालत थोड़ी गंभीर है।’’

भाषा प्रीति वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments