ईटानगर, 18 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्या इस माह में अब तक सबसे अधिक रही। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 404 नए मरीज मिले हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 57,037 पर पहुंच गई है।
अधिकारी के मुताबिक, बीते चौबीस घंटे में अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया और मृतकों का आंकड़ा 282 पर स्थिर है।
राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जम्पा ने बताया कि नए मरीजों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पांच और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दो जवान शामिल हैं। जुलांग जेल के सात कैदियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जम्पा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 के 1,476 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 55,279 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।
जम्पा ने बताया कि ईटानगर, नाहरलागुन, निरजुली और बंदेरदेवा वाले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में कोविड के सर्वाधिक 582 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, वेस्ट कामेंग में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 174, चांगलांग में 138, लोअर दिबांग घाटी में 91, लोहित में 83 और नामसई में 77 दर्ज की गई है।
जम्पा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कुल 12,18,216 नमूनों की कोविड जांच की गई है। राज्य में संक्रमण दर 21.38 फीसदी है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पादुंग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक 15,39,873 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है।
भाषा पारुल मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.