scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशइंडोनेशिया से 4 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स लेकर IAF का विमान पहुंचा भारत, कई देशों से ली जा रही मदद

इंडोनेशिया से 4 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स लेकर IAF का विमान पहुंचा भारत, कई देशों से ली जा रही मदद

भारतीय वायुसेना के आईएल-76एस दो विमानों द्वारा जकार्ता से चार ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स को लाया गया है.' इसी बीच वायुसेना के ही एक दूसरे विमान द्वारा जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से सांस लेने में सहायक ऑक्सीजन को बनाने वाले कच्चे माल ज़ियोलाइट को मुंबई लाया गया.

Text Size:

नई दिल्ली. कोविड-19 से बिगड़ती हालत के बीच भारतीय वायुसेना का विमान रविवार को चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से लेकर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर उतरा. कोविड की दूसरी लहर आने के साथ ही भारतीय वायुसेना के विमान मेडिकल ऑक्सीजन को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसपोर्ट करने के साथ ही ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स को भी अन्य देशों से एयरलिफ्ट करने में मदद कर रहे हैं.

आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘भारतीय वायुसेना के आईएल-76एस दो विमानों द्वारा जकार्ता से चार ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स को लाया गया है.’ इसी बीच वायुसेना के ही एक दूसरे विमान द्वारा जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से सांस लेने में सहायक ऑक्सीजन को बनाने वाले कच्चे माल ज़ियोलाइट को मुंबई लाया गया.

इसके अलावा वायुसेना के ही दो विमान 1300 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स, 400 वेंटिलेटर्स और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स को लेकर पिछली रात इज़रायल से उत्तर प्रदेश में गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरे.

एयर वाइस मार्शल एम रानाडे के मुताबिक, ‘भारतीय वायुसेना ने कोविड रिलीफ के लिए 42 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट लगाए हैं. जिनमें 12 हैवी लिफ्ट और 30 मीडियम लिफ्ट एयरक्राफ्ट हैं. इन्हें अन्य जगहों से सहायता व दूसरी चीजों को ट्रांसपोर्ट करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है. अब तक हमने 75 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स को एयरलिफ्ट किया है और काम आगे जारी है.’

बता दें कि भारत में प्रतिदिन 4 लाख से ज्यादा कोविड के मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोविड से मरने वालों की संख्या दो लाख से ज्यादा हो चुकी है. इस समय भारत में 37 लाख से ज्यादा ऐक्टिव कोरोनावायरस के मामले हैं.


यह भी पढ़ेंः AMU में कोरोना से 18 दिन में 16वीं मौत, कुलपति ने की ICMR से Covid वैरिएंट की जांच की मांग


 

share & View comments