scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअमेरिका-कनाडा सीमा पर 4 लोगों की मौत: गुजरात के व्यक्ति ने परिजन से संपर्क नहीं होने की बात कही

अमेरिका-कनाडा सीमा पर 4 लोगों की मौत: गुजरात के व्यक्ति ने परिजन से संपर्क नहीं होने की बात कही

Text Size:

अहमदाबाद, 23 जनवरी (भाषा) गुजरात के गांधीनगर जिले के दिंगुचा गांव के एक व्यक्ति ने रविवार को कहा कि वह और उसके परिजन, अमेरिका-कनाडा सीमा पार करने के दौरान चार लोगों के ठंड से मरने की खबर सुनकर चिंतित हैं। व्यक्ति ने कहा कि वह अपने परिवार के उन सदस्यों से संपर्क स्थापित नहीं कर पा रहा है जो हाल में कनाडा के लिए रवाना हुए थे।

अमेरिका-कनाडा की सीमा पार करने के दौरान, बेहद ठंड के कारण एक बच्चे समेत एक ही परिवार के चार लोगों को मौत हो गई थी। अमेरिका और कनाडा के अधिकारियों का मानना है कि उक्त लोग अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। माना जा रहा है कि मृतक गुजराती थे।

गांधीनगर के जिलाधिकारी कुलदीप आर्य ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि दिंगूचा गांव से एक परिवार वैध वीजा पर कनाडा गया था लेकिन मृतकों या उनके इस गांव से संबंध होने के बारे में उन्हें कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

आर्य ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्हें विदेश मंत्रालय या केंद्रीय गृह मंत्रालय से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हाल में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कनाडा रवाना होने वाले जगदीश पटेल नामक व्यक्ति के एक रिश्तेदार ने कहा कि गुजरात के कलोल तालुका स्थित उसका परिवार चिंतित है क्योंकि पटेल से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

जसवंत पटेल ने संवाददाताओं से कहा, “अमेरिका-कनाडा सीमा पार करने के दौरान एक परिवार के चार लोगों के मरने की खबर सुनकर हम बेहद चिंतित हैं। मेरा रिश्तेदार हाल में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कनाडा के लिए रवाना हुआ था और पिछले तीन-चार दिन से हमारी बात नहीं हुई है।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मृतकों के बारे में जानकारी देनी चाहिए।

भाषा यश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments