scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशगणतंत्र दिवस पर दिल्ली के 38 पुलिसकर्मी को ‘पुलिस पदक’ से सम्मानित किया गया

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के 38 पुलिसकर्मी को ‘पुलिस पदक’ से सम्मानित किया गया

डीसीपी संजीव कुमार यादव तथा उनके विशेष प्रकोष्ठ दल के साथियों को 2018 में दिल्ली-एनसीआर में कुख्यात ‘क्रांति गिरोह’ पर काबू पाने के लिए पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के 38 पुलिसकर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस वीरता पदक (पीएमजी)से, तीन पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से तथा 18 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से नवाजा गया.

डीसीपी संजीव कुमार यादव तथा उनके विशेष प्रकोष्ठ दल के साथियों को 2018 में दिल्ली-एनसीआर में कुख्यात ‘क्रांति गिरोह’ पर काबू पाने के लिए पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया.

पिछले वर्ष सितंबर में संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी यूसुफ खान को पकड़ने तथा उसके पास से भारी गोला-बारूद बरामद करने वाले डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह तथा उनके नेतृत्व वाले पुलिस दल को भी पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया.

डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह तथा निरीक्षक विनोद कुमार को पिछले वर्ष जनवरी में दिल्ली में आईएसआईएस के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार करने पर पीएमजी से सम्मानित किया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

डीसीपी जी. राम गोपाल नाइक, एसीपी राजेश कुमार तथा उनके साथियों ने 2018 में 11 दिन तक चले अभियान में दिल्ली के एक कारोबारी के पांच वर्षीय पुत्र को बचाया था, जिसके लिए उन्हें पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया.

विशेष पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त ऋतंभरा प्रकाश और एसआई सुरेश कुमार यादव को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.

डीसीपी राजेश देव, डीसीपी संजीव कुमार यादव, अतिरिक्त डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा, एसीपी अनिल शर्मा, निरीक्षक मनीष जोशी, निरीक्षक विनोद नारंग और निरीक्षक प्रतिभा शर्मा, एसएसआई रेखा तथा महाबीर सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.


यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी बनाम नरेंद्र मोदी- पश्चिम बंगाल में कैसे टूट रही हैं राजनीतिक मर्यादाएं


 

share & View comments