scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में 2025 के पहले पांच महीनों में बलात्कार के 3,506, हत्या के 924 मामले दर्ज : दानवे

महाराष्ट्र में 2025 के पहले पांच महीनों में बलात्कार के 3,506, हत्या के 924 मामले दर्ज : दानवे

Text Size:

मुंबई, 17 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य में वर्ष 2025 के पहले पांच महीनों में बलात्कार के 3,506 और हत्या के 924 मामले दर्ज किए गए हैं।

दानवे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति सरकार पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर निशाना साधा।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधान पार्षद दानवे ने उच्च सदन में विपक्ष द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह बयान दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘एक जनवरी से 31 मई तक महाराष्ट्र में कुल 1,60,000 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन पांच महीनों में 924 हत्याएं हुईं यानी प्रतिदिन छह, जबकि बलात्कार के 3,506 मामले सामने आए हैं।’’

दानवे ने दावा किया कि इसी अवधि में राज्य में चोरी के 30,000 और डकैती के 156 मामले भी दर्ज किए गए है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह जिले नागपुर में वर्ष 2025 के पहले पांच महीनों में 10,423 आपराधिक मामले दर्ज हुए जिनमें से 6,000 से अधिक मामले केवल नागपुर शहर में दर्ज हुए।

दानवे ने कहा कि राज्य में नशीले पदार्थों का प्रयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है।

भाषा राखी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments