scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशयूक्रेन के सूमी में फंसे मप्र के 35 छात्रों के आज रात तक भारत लौटने की संभावना

यूक्रेन के सूमी में फंसे मप्र के 35 छात्रों के आज रात तक भारत लौटने की संभावना

Text Size:

भोपाल, नौ मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को बताया कि यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे प्रदेश के करीब 35 मूल निवासी युद्धग्रस्त देश छोड़ चुके हैं और उनके बुधवार रात तक भारत पहुंचने की संभावना है।

मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अब तक मध्य प्रदेश के 500 से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ जैसा कि मंगलवार को मैंने कहा था, मप्र के कुछ मूल निवासी सूमी शहर (उत्तर पूर्वी यूक्रेन) में फंस गए थे। हमें जानकारी मिली है कि ऐसे करीब 35 छात्र युद्धग्रस्त देश से सुरक्षित बाहर आ गए हैं। छात्रों की संख्या अलग भी हो सकती है।’’

मिश्रा प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने कहा कि इन छात्रों के बुधवार रात तक भारत पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र सुरक्षित, स्वस्थ और अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं।

उन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के उद्देश्य से ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

भाषा दिमो मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments