scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशहरियाणा के पिंजौर से लुप्तप्राय 34 गिद्धों को महाराष्ट्र स्थानांतरित किया गया

हरियाणा के पिंजौर से लुप्तप्राय 34 गिद्धों को महाराष्ट्र स्थानांतरित किया गया

Text Size:

मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को हरियाणा के पिंजौर से लंबी चोंच और सफेद पूंछ वाले 34 गिद्धों को महाराष्ट्र के वन विभाग को सौंप दिया गया। यह दोनों ही गिद्धों की गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियां है।

बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी (बीएनएचएस) ने एक बयान में बताया कि इन गिद्धों को पिंजौर स्थित जटायु सरंक्षण प्रजनन केंद्र से महाराष्ट्र लाया गया, जहां इन्हें फिर से जंगल में रखा जायगा।

भारत के गिद्ध पुनर्प्रतिस्थापन कार्यक्रम के तहत कुल 34 बंदी-पालित गिद्धों को महाराष्ट्र को मेलघाट, पेंच और ताडोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य के प्रमुख स्थलों पर ले जाया गया। इन 34 पक्षियों में 20 लंबी चोंच वाले और 14 सफेद पूंछ वाले गिद्ध शामिल हैं ।

यह स्थानांतरण मध्य भारत में लुप्तप्राय गिद्ध प्रजातियों को बचाने और उनकी संख्या बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एक बयान में बताया गया है कि दो से छह साल की उम्र के इन गिद्धों को व्यापक स्वास्थ्य जांच के बाद चुना गया ताकि जंगल में छोड़े जाने के लिए उनकी बेहतर सेहत सुनिश्चित की जा सके।

बयान में कहा गया है कि पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने, जंगल में सफल प्रजनन और प्रत्येक स्थान पर संतुलित लिंग अनुपात सुनिश्चित करने के लिए पक्षियों को तीनों स्थानों पर सावधानीपूर्वक वितरित किया गया था।

भाषा मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments