रायपुर, 26 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 3,318 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,08,450 हो गई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 10 और मरीजों की मौत होने से महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 13,779 हो गयी।
इससे पहले राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 4,914 नये मामले सामने आए जबकि 23 मरीजों की मौत हुई थी। राज्य में संक्रमण की दर 15.81 प्रतिशत हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 110 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10,65,491 हो गयी। वहीं 4,272 लोगों ने गृह-पृथकवास की अवधि पूरी की।
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 29,180 हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों में रायपुर जिले में सर्वाधिक 1,050 मामले सामने आए।
अधिकारी के मुताबिक राज्य में बुधवार को 20,993 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 1,60,60,900 नमूनों की कोविड-19 जांच राज्य में की जा चुकी है।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.