scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशत्रिपुरा में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा : शाह

त्रिपुरा में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा : शाह

Text Size:

अगरतला, आठ मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर त्रिपुरा में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की मंगलवार को घोषणा की।

पूर्वोत्तर राज्य में भारतीय जनता पार्टी-आईपीएफटी सरकार की चौथी वर्षगांठ के मौके पर यहां एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि (मुख्यमंत्री) बिप्लब देब के प्रशासन ने राजनीतिक हिंसा पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार में किसानों की आय दोगुनी हो गयी है और प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.3 लाख रुपये हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘अगरतला को रेल के जरिए देश के बाकी हिस्सों से जोड़ा गया है। कुल 542 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया गया है।’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में जघन्य अपराधों में 30 प्रतिशत की कमी आयी है और दोषसिद्धि की दर पांच प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गयी है।

शाह ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन पिछले चुनाव के घोषणापत्र में किए सभी वादे पूरे करेगा और वह वोट मांगने फिर से त्रिपुरा आएंगे।

उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments