लेह, 22 फरवरी (भाषा) लद्दाख में कोविड-19 के 32 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 27,867 हो गयी है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में 321 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं, जिनमें से 276 लेह में और 45 मरीज कारगिल जिले में हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी से 228 लोग जान गंवा चुके हैं, जिनमें से 168 की मौत लेह में और 60 की कारगिल में हुई। सोमवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 27,318 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 24 लेह से और आठ कारगिल से सामने आए।
भाषा गोला दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.