भोपाल, 28 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 319 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,38,907 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है। राज्य में अब तक कुल 10,727 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 13 और भोपाल में 61 नए मामले आए।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कोविड के 3,449 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 721 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,24,731 लोग मात दे चुके हैं।
भाषा रावत अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.