शिमला/चंडीगढ़, 28 फरवरी (भाषा) यूक्रेन से अब तक हिमाचल प्रदेश के 102 और हरियाणा के 91 छात्रों को सुरक्षित वापस लाया जा चुका है। इन दोनों राज्यों की सरकारों ने सोमवार को यह जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि राज्य के कम से कम 317 छात्र अब भी युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हैं और अब तक 102 छात्रों को वापस लाया जा चुका है।
यूक्रेन में फंसे छात्रों के अभिभावकों से बातचीत करते हुए ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार, यूक्रेन में अब भी हिमाचल के 317 छात्र फंसे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार फंसे हुए छात्रों को वापस लाने का पूरा प्रयास कर रही है।
वहीं, हरियाणा सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अब तक राज्य के कुल 91 छात्रों को यूक्रेन से वापस लाया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार यूक्रेन से सभी छात्रों को वापस लाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। खट्टर ने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि यूक्रेन में पढ़ने वाले राज्य के 1,786 छात्रों के परिवारों से संपर्क करने के लिए तत्काल टीम बनाई जाए।
भाषा यश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.