कोडरमा, 15 नवंबर (भाषा) झारखंड के कोडरमा जिले में शनिवार को एक स्कूल बस पलट कर 25 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी, जिससे कम से कम 31 छात्राएं घायल हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना कोडरमा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडरमा घाटी में रांची-पटना मुख्य मार्ग पर उस समय हुई जब चंदवारा के पुटो स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से बच्चों को लेकर आ रही स्कूल बस पलट गई।
सिविल सर्जन अनिल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुरुआत में 31 छात्राओं को भर्ती कराया गया था, जिनमें से 10 को छुट्टी दे दी गई और अभी 21 छात्राओं को निगरानी में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि तीन-चार छात्राओं को ज्यादा चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है। कुमार ने बताया कि ज्यादातर छात्राओं को आज शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी।
उपायुक्त ऋतुराज ने भी अस्पताल का दौरा किया और घायल छात्राओं से मुलाकात की। उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य अभिताभ कुमार ने कहा, ‘‘कुल 71 छात्राएं दो बसों में राजगीर और नालंदा के शैक्षणिक दौरे पर जा रही थीं। 31 छात्राओं को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।’’
भाषा शफीक रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
