scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में एक दिन में कोरोनावायरस के 3041 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोनावायरस के 3041 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार

महाराष्ट्र में अब तक 14,600 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि अभी 33,988 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोनावायरस के लिए अब तक 3,62,862 लोगों की जांच की गई है.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3041 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 50,231 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में नए मामलों की यह संख्या किसी एक दिन का उच्चतम स्तर है.

अधिकारी ने बताया कि महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1635 हो गई है.

उन्होंने बताया कि यह लगातार आठवां दिन है जब राज्य में कोरोनावायरस के 2,000 से अधिक नये मामले सामने आये है.


यह भी पढ़ें: घरेलू यात्रा पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करें अधिकारी: दिल्ली सरकार


महाराष्ट्र में अब तक 14,600 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि अभी 33,988 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोनावायरस के लिए अब तक 3,62,862 लोगों की जांच की गई है.

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक गुजरात में कोविड-19 के 394 मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,063 हो गई है. इस महामारी से अब तक कुल 858 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

share & View comments