चंडीगढ़, 25 अगस्त (भाषा) पंजाब के जालंधर में सोमवार शाम दुग्ध उत्पाद बनाने वाली फैक्टरी में अमोनिया गैस रिसाव के बाद वहां से 30 कर्मचारियों को बचा लिया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जालंधर के सर्जिकल कॉम्प्लेक्स स्थित फैक्टरी की दीवार तोड़कर अंदर फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम सवा पांच बजे गैस रिसाव की सूचना मिली थी।
जालंधर के सहायक संभागीय दमकल अधिकारी मनिंदर सिंह ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने सीढ़ियों और क्रेन की मदद से फैक्टरी से 25-30 लोगों को बचाया।’’
सिंह ने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.