scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल से ओडिशा जा रही बस में आग लगने से 30 घायल

पश्चिम बंगाल से ओडिशा जा रही बस में आग लगने से 30 घायल

Text Size:

कोलकाता, 10 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार रात ओडिशा के पारादीप जा रही एक लक्जरी बस में आग लगने से कम से कम 30 लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई जब बस शाम करीब पांच बजे यहां के बाबूघाट से रवाना हुई और रात करीब 10 बजे माधबपुर इलाके के पास पहुंची। वातानुकुलित बस धीमी गति से चल रही थी।

बस में सवार कम से कम 30 यात्रियों ने खिड़कियों को तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। कुछ यात्री सड़क किनारे खाई में गिर गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा अभिषेक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments