scorecardresearch
Tuesday, 30 September, 2025
होमदेशमुंबई में आईआईटी परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 मामले दर्ज किये गये

मुंबई में आईआईटी परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 मामले दर्ज किये गये

Text Size:

मुंबई, तीन जून (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बम्बई (आईआईटी-बी) में पिछले कुछ दिनों में कम से कम तीस लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। आईआईटी की एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, ‘‘पिछले कुछ दिनों में संस्थान में 30 लोग कोविड-19 महामारी से संक्रमित मिले हैं। इन सभी में महामारी के हल्के लक्षण हैं और इन लोगों को पृथक कर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि संस्थान ने अपने किसी भी केंद्र को या परिसर में गतिविधियों को बंद नहीं किया है और प्रबंधन सभी एहतियाती कदम उठा रहा है।

आईआईटी बम्बई का मुंबई के पवई इलाके में एक परिसर है। महाराष्ट्र और मुंबई में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments