scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़- महिला माओवादी समेत 3 माओवादी ढेर, एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़- महिला माओवादी समेत 3 माओवादी ढेर, एक जवान घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि माओवादियों के हमले का सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया. कुछ देर तक मुठभेड़ के बाद माओवादी वहां से फरार हो गए.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों को मार गिराया है. वहीं इस घटना में सशस्त्र सीमा बल का जवान घायल हो गया है.

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने सोमवार को भाषा को बताया कि कांकेर जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसरंडा गांव के करीब सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों को मार गिराया है.

सुंदरराज ने बताया कि कोसरंडा गांव स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 33वीं बटालियन के शिविर से एसएसबी और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था. आज सुबह करीब आठ बजे दल जब क्षेत्र में था तब माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि माओवादियों के हमले का सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया. कुछ देर तक मुठभेड़ के बाद माओवादी वहां से फरार हो गए.

उन्होंने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों के शव तथा एसएलआर बंदूक समेत तीन हथियार बरामद किए गए.

सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एसएसबी का प्रधान आरक्षक अमन घायल हो गया है. उसे हल्की चोटें आई है. घायल जवान को अंतागढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान नहीं हो पाई है. क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी है.

share & View comments