नई दिल्ली: बुधवार को तीन आतंकी जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एनकाउंटर में मारे गए हैं.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. घटनास्थल से शव निकाले जा रहे हैं लेकिन पहचान करना अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि एनकाउंटर की जगह से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी.
कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट किया कर जानकारी दी थी, ‘बडगाम के वाटरहेल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल तैनात है. आगे के विवरण का पालन किया जाएगा.’
जानकारी के मुताबिक यह आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के द रेसिस्टेंस फ्रंट सदस्य हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इनमें राहुल भट और अमरीन भट समेत कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल आतंकी लतीफ राथर भी शामिल है.
कश्मीर जोन पुलिस ने अतिरिक्त महानिदेशक के हवाले से एक ट्वीट किया, ‘आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकवादी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के 3 आतंकवादी चल रहे मुठभेड़ में घेर लिया गया है. आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल है.’
चदूरा तहसील कार्यालय के कर्मचारी राहुल भट की 12 मई को उनके कार्यालय में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि कश्मीरी टीवी अभिनेत्री अमरीन भट की 26 मई को बडगाम के चदूरा इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें: राज्य या नगर पालिकाएं- किसे लगाना चाहिए प्रोफेशनल टैक्स? NITI आयोग की बैठक में मोदी और CMs करेंगे चर्चा