मुंबई, 14 जून (भाषा) महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,956 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,15,418 हो गयी, जबकि चार मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,875 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 2,165 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,49,276 हो गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.90 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत बनी हुई है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,267 हो गयी है।
राज्य में अब तक 8,13,83,115 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 36,911 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई।
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के बीए.5 स्वरूप के दो और मामले दर्ज किए गए। दोनों ही मरीज ठाणे शहर में सामने आए। दोनों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी थी।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.