शिमला, 21 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,940 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,57,350 हो गई। वहीं नौ और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
राज्य में संक्रमण से अभी तक 3,908 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने कहा कि छह पुरुषों और तीन महिलाओं की शुक्रवार को वायरस से मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में तीन, सिरमौर में दो और शिमला, सोलन, ऊना और मंडी में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई।
अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के सबसे ज्यादा 721 नये मामले शिमला में सामने आये। अधिकारी ने कहा कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 17,071 हो गई जो बृहस्पतिवार को 15,618 थी।
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, 1,477 मरीज संक्रमण से ठीक हुए। इसके साथ, हिमाचल प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,36,327 हो गई है।
भाषा अमित सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.