scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशराज्यों और संघ शासित प्रदेशों को ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरिसिन-बी की दी गईं 29,250 शीशियां

राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरिसिन-बी की दी गईं 29,250 शीशियां

केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि दवा की आपूर्ति मरीजों की संख्या के आधार पर की गयी है. देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय ब्लैक फंगस के 11,717 मामले हैं.

Text Size:

बेंगलुरुः केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को बताया कि ब्लैक फंगस के इलाज में अहम भूमिका निभाने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी की 29,250 अतिरिक्त शीशियां विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश को मुहैया कराई गयी हैं.

गौडा ने कई ट्वीट कर एम्फोटेरिसिन-बी दवा की आपूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने टि्वटर पर कहा, ‘ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी की 29,250 अतिरिक्त शीशियां आज देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराई गयी हैं.’

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दवा की आपूर्ति मरीजों की संख्या के आधार पर की गयी है. देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय ब्लैक फंगस के 11,717 मामले हैं.

इससे पहले केन्द्र की ओर से 24 मई को एम्फोटेरिसिन-बी की 19,420 शीशियों की आपूर्ति की गयी थी जबकि 21 मई को 23,680 शीशियां विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराई गयी थीं.

केंद्रीय मंत्री के अनुसार, कर्नाटक में ब्लैक फंगस का इलाज करा रहे लगभग 481 मरीजों के लिए एम्फोटेरिसिन-बी की 1,220 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई हैं.

गौडा की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार गुजरात में ब्लैक फंगस के सर्वाधिक 2,859 मरीज हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 2,770, आंध्र प्रदेश में 768, मध्य प्रदेश में 752, तेलंगाना में 744 और उत्तर प्रदेश में 701 मरीज हैं.

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के कारण देश के कई राज्यों में एम्फोटेरिसिन-बी दवा की मांग कई गुणा बढ़ गयी है. देश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को लेकर डॉक्टरों ने चिंता व्यक्त की है. कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों में इसके मामले सामने आ रहे हैं. कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले लोगों को इससे अधिक खतरा है.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- ब्लैक फंगस के करीब 500 मामले, इंजेक्शन की कमी


 

share & View comments