scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअसम में वर्ष 2012 से अबतक आत्महत्या के 28 हजार मामले आए

असम में वर्ष 2012 से अबतक आत्महत्या के 28 हजार मामले आए

Text Size:

गुवाहाटी, 28 मार्च (भाषा) असम में वर्ष 2012 से अबतक आत्महत्या के 28,056 मामले पंजीकृत किए गए हैं। यह जानकारी सरकार ने सोमवार को विधानसभा में दी।

मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा जिनके पास गृह विभाग का भी प्रभार है ने लिखित जवाब में बताया कि जांच के दौरान पता चला कि इन व्यक्तियों द्वारा आत्महत्या करने के अलग-अलग कारण थे जिनमें पारिवारिक कलह, वित्तीय समस्या और रिश्ते खराब जैसे कारण शामिल हैं।

सरमा ने बताया कि गत 10 साल में हत्या के 12,703 मामले, हत्या और दुष्कर्म के 111 मामले, दुष्कर्म के 18,519 मामले और छोड़छाड के 31,360 मामले दर्ज किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि वर्ष 2017 से 28 फरवरी 2022 तक की अवधि में चोरी, दुष्कर्म, अपहरण, हत्या और डकैती सहित नौ तरह के अपराध के सिलसिले में 1,19,800 मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा वर्ष2016 से 28 फरवरी 2022 तक साइबर अपराध के 10,651 मामले दर्ज किए गए और 1,374 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

भाषा धीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments