scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशदेश में Covid के 27,254 नये मामले- 219 और मरीजों की मौत, संक्रमण दर 2.26%

देश में Covid के 27,254 नये मामले- 219 और मरीजों की मौत, संक्रमण दर 2.26%

मृतकों की संख्या 4,42,874 पर पहुंच गई. मंत्रालय के अनुसार पिछले 78 दिन से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 50 हजार से कम देखी गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 27,254 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,32,64,175 हो गए. इसका साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,74,269 रह गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में सोमवार को यह जानकारी सामने आई. सुबह आठ बजे प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 219 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,42,874 पर पहुंच गई. मंत्रालय के अनुसार पिछले 78 दिन से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 50 हजार से कम देखी गई है.

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,74,269 रह गई है जो संक्रमण की कुल संख्या का 1.13 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की दर 97.54 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 10,652 गिरावट देखी गई. रविवार को देश में 12,08,247 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.

अब तक कुल 54,30,14,076 नमूनों की जांच हो चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि दैनिक संक्रमण की दर 2.26 प्रतिशत दर्ज की गई जो कि पिछले 14 दिन से तीन प्रतिशत से कम और पिछले 97 दिन से अब तक पांच प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.11 प्रतिशत है. यह आंकड़ा पिछले 80 दिन से तीन प्रतिशत से कम है.

महामारी से पीड़ित होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,24,47,032 हो गई है. कोविड-19 के कारण होने वाली मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 74.38 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

share & View comments