scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग जिले में 25 दुकानें आग लगने से नष्ट हो गईं

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग जिले में 25 दुकानें आग लगने से नष्ट हो गईं

Text Size:

ईटानगर, 15 फरवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में पश्चिमी कामेंग जिले के टेंगा बाजार में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे 25 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रूपा थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक भरत राय ने बताया कि आग सुबह करीब चार बजे लगी और देखते ही देखते पूरे बाजार में फैल गई तथा करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर टेंगा में स्थित सैन्य इकाई और जिला पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग को रिहायशी क्षेत्रों में फैलने से रोक दिया।

इस बीच, रक्षा विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि समन्वित प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया।

बयान के अनुसार, ‘‘सूचना मिलने पर, बिना समय गंवाए सेना के जवान दमकल वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।’’

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments