scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशगोवा में नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत, छह अन्य घायल

गोवा में नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत, छह अन्य घायल

Text Size:

(फोटो के साथ)

पणजी, सात दिसंबर (भाषा) उत्तरी गोवा के एक नाइट क्लब में बीती रात भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि घटना में 23 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने दो और लोगों की मौत की पुष्टि की।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी गोवा के अरपोरा में स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नामक नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि मृतकों में चार पर्यटक और 14 नाइट क्लब के कर्मचारी हैं जबकि सात अन्य की पहचान की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि घायल हुए छह लोगों का फिलहाल पणजी के निकट बम्बोलिम में स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, “पुलिस और दमकल विभाग जांच कर रहे हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नाइट क्लब ने अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं किया था।

सावंत ने कहा, “हम क्लब प्रबंधन और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन्होंने सुरक्षा मानदंडों की अवहेलना की।”

सावंत ने कहा, ‘‘तटीय राज्य में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना ऐसे समय में हुई है जब बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम घटना की गहन जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments