scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशयूपी के औरेया में सड़क दुर्घटना में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत, मुख्यमंत्री ने जल्द ही रिपोर्ट मांगी

यूपी के औरेया में सड़क दुर्घटना में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत, मुख्यमंत्री ने जल्द ही रिपोर्ट मांगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए और गंभीर रुपए से घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के औरेया में शनिवार सुबह हुई दो ट्रकों की भिड़ंत में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक में ज्यादातर प्रवासी मजदूर झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए और गंभीर रुपए से घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने बॉर्डर के दोनों थानाध्यक्षों को उत्तरदायी निर्धारित करते हुए तत्काल निलंबित करने तथा उक्त थाना क्षेत्र के प्रभारी क्षेत्राधिकारियों को कठोर चेतावनी देने को कहा है.

यह हादसा शनिवार सुबह हुआ जब 81 मजदूरों को लेकर आ रहा ट्राला सड़क किनारे खड़ा था तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी.

औरेया की सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि इस दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत हुई है वहीं 22 लोगों को भर्ती कराया गया है. 15 क्रिटिकल तौर पर घायलों को सैफई के पीजीआई रेफर किया गया है.

उन्होंने कहा कि ये सभी लोग राजस्थान से बिहार और झारखंड जा रहे थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘जनपद औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने, घायलों का समुचित उपचार कराने व दुर्घटना की त्वरित जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं.’

घटना पर आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि दुर्घटना के बाद दोनों वाहन गड्ढे में पलट गए, इन दोनों वाहनों में अधिकतर पश्चिम बंगाल और झारखंड के मजदूर सवार थे. उन्होंने कहा, इस टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है और 36 घायल हुए हैं.

प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने इस घटना पर कहा कि कल सीएम ने अधिकारियों को कहा था कि जो कोई भी मजदूर यूपी आएं या यहां से गुजरे उनके खाने, परिवहन और रहने की सुविधा की जाए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएम के निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया गया जिस कारण औरेया में एक बड़ी घटना हो गई.

उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से ये मांग करती हूं कि जिन अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

मायावती ने घायलों और मृतकों के परिवारों के लिए वित्तीय सहायता की मांग की.


यह भी पढ़ें: श्रमिक ट्रेन की गिनती और मांग को लेकर ट्विटर पर भिड़े पीयूष गोयल और भूपेश बघेल, मजदूरों की वापसी बनी राजनीति का अखाड़ा


औरेया के डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 3:30 पर हुई.

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरेया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर संज्ञान लिया है. जिन मजदूरों ने अपनी जान गंवाई है उन्होंने उन परिवारों के प्रति शोक प्रकट किया है.

अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत मेडिकल केयर उपलब्ध करायी जाए. मुख्यमंत्री ने कानपुर के आईजी को घटनास्थल का दौरा करने के लिए कहा है और इस घटना की तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है.

(प्रशांत श्रीवास्तव और भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments